मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
मनेंद्रगढ़/ अनूपपुर, 28 अक्टूबर। हाथी के हमले से वृद्ध की मौत हो गई। हाथियों से फसल को बचाने खेत में आग लगाने गया था।
दो हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे। इसी दौरान हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए खेत के किनारे आग लगाने गए एक 60 वर्षीय व्रद्ध धन्नू सिंह गोडं पिता बौदा सिंह गोड पर अचानक एक हाथी ने हमला कर पटक कर कुचल दिया जिससे वृद्ध की जैतहरी अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई।
घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बृद्ध को जैतहरी चिकित्सालय लाया गया, जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉ. मुकेश शर्मा ने वृद्ध को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जैतहरी थाना को दी। हाथियों का समूह ठेगरहा गांव से बांका,दुधमनिया की ओर देर रात विचरण कर रहा है।


