मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ट्रक में पकड़ाई सवा 31 लाख की शराब
26-Oct-2023 8:44 PM
ट्रक में पकड़ाई सवा 31 लाख की शराब

  आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 26 अक्टूबर। आज एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी महकमे ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रूट बदलकर शराब का परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक में लाखों रूपए की शराब मिली।

जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के खडग़वां क्षेत्र के चेकपोस्ट में एफएसटी/एसएसटी टीम के द्वारा सतत रूप से निगरानी की जा रही है। 26 अक्टूबर को वाहनों की जांच के दौरान जरौंधा बेरियर में वाहन क्र. सीजी10बीएन5974 को एफएसटी/एसएसटी टीम द्वारा रोककर जांच करने पर ट्रक में 252 पेटी बीयर एवं 263 पेटी व्हीस्की कीमत 31 लाख 28 हजार 520 रूपए की शराब पाई गई। 

गाड़ी के मूल दस्तावेज एवं गाड़ी में लोड शराब के बारे में चालक से पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम रामऔतार धु्रव (25 वर्ष)निवासी देवकिरारी बिलासपुर होना बताया गया। शराब का दस्तावेज चेक करने पर पाया गया कि वाहन चालक द्वारा छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर, रामानुजनगर में जाना था जो निर्धारित मार्ग से न आकर रतनपुर, मरवाही तरफ से जरौंधा बेरियर आया।

 आबकारी विभाग को सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर जब्ती कर जांच की जा रही है। 


अन्य पोस्ट