मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

20 मरीजों को मिली नेत्र ज्योति
13-Oct-2023 7:34 PM
20 मरीजों को मिली नेत्र ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी एवं बीएमओ डॉ. एसएस सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में 20 मोतियाबिंद पीडि़तों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की गई।

12 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर मरीजों की छुट्टी कर उन्हें नेत्र के विभिन्न बीमारियों मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, दृष्टिदोष, कॉर्नियल ओपेसिटी, विटामिन ए की कमी, डायबिटिक रेटिनोपैथी एवं नेत्रदान के विषय में जानकारी दी गई। ऑपरेशन कोरिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर द्वारा किया गया जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मरीज लाभान्वित हुए। नेत्र ऑपरेशन के दौरान नेत्र सहायक अधिकारी आरडी दीवान, रविंद्र मिश्रा, रामकरण साहू, विरेंद्र साव, किरण वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स अल्पना पटेल, प्रियंका साहू, प्यारेलाल राम एवं गिरधारी ने अपनी सेवाएं दी।


अन्य पोस्ट