मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के लिए 13 अक्टूबर से मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय दक्ष मास्टर ट्रेनर द्वारा 3 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में इन्हें ईवीएम, व्हीव्हीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्रों के समस्त प्रक्रियों के बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 13 एवं 15 अक्टूबर को 946 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 तथा 1175 मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 3 को स्वामी आत्मानंद उमावि मनेंद्रगढ़, कन्या उमावि मनेंद्रगढ़ (शिक्षा विभाग) तथा उमावि मनेंद्रगढ़ (टी.संवर्ग) सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 20 एवं 21 अक्टूबर तथा तृतीय चरण का प्रशिक्षण 9 एवं 10 नवंबर को प्रदान किया जाएगा। स्थान और समय यथावत रहेगा।
समस्त प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मतदान की संपूर्ण प्रक्रियों से अवगत होने को कहा गया है।


