मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल नहीं रखने पर संचालकों पर होगी कार्रवाई
12-Oct-2023 7:26 PM
पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल नहीं रखने पर संचालकों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 की तिथियों की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा चुकी है। निर्वाचन कार्य के दौरान कर्मचारी एवं सामग्री के परिवहन हेतु वाहनों का प्रयोग होगा, जिसके लिए पेट्रोल, डीजल की आवश्यकता होगी।

इस हेतु एमसीबी जिले के समस्त डीजल, पेट्रोल पंप संचालकों को निर्वाचन अवधि तक पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा गया है।

पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध न होने की दशा में छग मोटर स्पिरिट एवं हाई डीजल आयल  आदेश 1980 के तहत जारी अनुज्ञप्ति की शर्त का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट