मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 अक्टूबर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को समस्त मतदान केन्द्रों केंद्रों में किया गया। इसके लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से 21 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। इस अवधि में नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने की जानकारी दी गई। द्वितीय विशेष पुनरीक्षण 2023 माह 2 अगस्त 2023 से 4 अक्टूबर तक प्राप्त हुए कुल फार्मों का निराकरण किया गया।
इस दौरान बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नवीन मतदाता के लिए फार्म-6, आधार से मतदाता पहचान पत्र जोडऩे के लिए फार्म-6 ब, मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाओं का नाम हटाने के लिए फार्म-7 तथा संशोधन, स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन एपिक प्राप्त करने के लिए फार्म-8 के बारे में बताया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के बाद बुधवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। प्रकाशित सूची अनुसार जिले में कुल 466 मतदान केंद्र हैं। इसमें से 78 मतदान केंद्र भरतपुर-सोनहत कोरिया में है तथा 388 मतदान केंद्र विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत एवं विधानसभा क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ में आते हंै। जिले में कुल 3 लाख 10 हजार 943 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 55 हजार 119 पुरूष तथा 1 लाख 55 हजार 819 महिला मतदाता हैं। वहीं 18 वर्ष से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 13 हजार 183 है जबकि पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता की संख्या 3 हजार 211 तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1 हजार 952 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन के 10 दिवस पूर्व तक नाम जोडऩे का कार्य चलता रहेगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के सदस्यों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी प्रदान की। इस दौरान एमसीबी जिले के अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


