मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

100 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
05-Oct-2023 4:49 PM
100 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 अक्टूबर।
अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामले में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपए बताई गई है।

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर अलग-अलग सरहदी थाना चौकी वालों के साथ घेराबंदी कर ग्राम घुटरा में बिजुरी (मप्र) से आने वाली पिकअप वाहन यूपी64बीटी1910 को चेक किया गया। पिकअप में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम सौरभ, सूरज व ईश्वर बताया गया। ट्रॉली को चेक करने पर सब्जी वाले कैरेट के नीचे ढका 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब पाया गया। आरोपियों को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने व रखने का पास परमिट पेश करने के लिए कहा गया। पास परमिट पेश नहीं किए जाने पर सरगुजा जिला अंतर्गत लुंड्रा निवासी आरोपी 26 वर्षीय सौरभ साहू पिता गया, 25 वर्षीय ईश्वर धसिया उर्फ मातेन पिता धनेलाल एवं 24 वर्षीय सूरज कुमार प्रजापति पिता लोभन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट