मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्काउट्स गाइड्स ने मनाई गांधी-शास्त्री की जयंती
03-Oct-2023 3:45 PM
स्काउट्स गाइड्स ने मनाई  गांधी-शास्त्री की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती को विकासखंड मनेंद्रगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर एवं गाइडर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शासकीय कन्या उमावि मनेंद्रगढ़ (शिक्षा विभाग) के सभा कक्ष में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सभी स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर एवं गाइडर द्वारा सबसे पहले सर्व धर्म सभा का आयोजन कर सर्वधर्म प्रार्थना की गई। महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र में डीईओ अजय मिश्रा, सत्येंद्र सिंह प्राचार्य, यूबी मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल, बीआरसी अजय राय, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पार्षदअजय जायसवाल, अनिल प्रजापति, एल्डर मेन अबरार अहमद, प्राचार्य राजकुमार एवं कालरा के द्वारा पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह, अशोक साहू जिला सचिव, विकास खंड सचिव जितेंद्र सिंह तथा सहयोगी स्काउटर गेंदलाल गोवाल, संतोष यादव, गाइडर अग्नेश दास एवं व्याख्याता टी. विजय गोपाल राव के साथ मिलकर जयंती दिवस पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में आजाक एवं शिक्षा विभाग कन्या उमा विद्यालय, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल झगराखण्ड के स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट