मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 30 सितम्बर। उत्कल समाज चिरमिरी द्वारा बुधवार को मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी यातायात चौक में आत्मीय सम्मान करते हुए उन्हें ईश्वर का दूसरा रूप बताया और कहा कि जो व्यक्ति पेट की भूख को मिटा दे वह कोई समान व्यक्ति नहीं हो सकता।
विधायक द्वारा हम सभी के परिवार वालों की पेट की भूख मिटाया जिसको हम क्या हमारे पूर्वज भी नहीं भूल सकते। हमने अपने परिवार के साथ कैसे अपना जीवन का गुजारा किया यह या तो हम जानते है या यह हमारे विधायक विनय जायसवाल जानते है। यह सम्मान तो केवल दिख रहा है पर हम और हमारे परिवार के दिलों वह स्थान विधायक को मिला है जो हमारे मुख से बोला नहीं जा सकता यह कर्ज हम कभी चुना नहीं सकते है।
जानकारी अनुसार, एसईसी एल चिरमिरी क्षेत्र में निवास रथ मात्रात्मक त्रुटि के कारण 32 श्रमिकों के बर्खास्तगी के बाद विधायक डॉ.विनय जायसवाल के द्वारा लगातार एससीईएल, प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन और पत्राचार के बाद भविष्य निधि (पीएफ) एवं पेंशन राशि मिलने पर आज सभी श्रमिक भाईयों और उत्कल समाज के प्रबुद्ध जनों ने सम्मान समारोह का आयोजन स्कुल ग्राउंड हल्दीबाड़ी में आयोजित कर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल को सम्मानित किया।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि आप लोगों ने मेरा मान बढ़ाया उसका सदैव मैं ऋणी रहूंगा आप सभी का विशेष स्नेह, अपनत्व और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मुझे आज खुशी है की मैंने आप सभी के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों के प्यार और आशीर्वाद से एक बड़ी जीत हासिल की है।


