मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विकास कार्यों के लिए एक करोड़ से अधिक मंजूर
26-Sep-2023 7:59 PM
 विकास कार्यों के लिए एक करोड़ से अधिक  मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 26 सितम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ 6 लाख 97 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है।

विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए निरंतर बड़ी राशि मंजूर किए जाने पर विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

स्वीकृत राशि से ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित सिद्धबाबा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने फर्शीकरण एवं प्लेटफार्म निर्माण हेतु 19 लाख 97 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग कॉलोनी में सीसी सडक निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत सिरौली के घसियापारा में सीसी सडक़ निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत डांडहसवाही में बाबूलाल के खेत के समीप पुलिया निर्माण हेतु 12 लाख, ग्राम पंचायत रोझी जगतबेड़ पहुँचमार्ग पर घाट कटिंग एवं रिटर्निंगवाल निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम पंचायत पसौरी अटल चौक से मंदिर मार्ग में विवेक घर के समीप पुलिया निर्माण 0 लाख, ग्राम शिवपुर पहुँच मार्ग पर घाट कटिंग व सीसी सडक़ निर्माण 14  लाख, ग्राम धवलपुर पहुंच मार्ग पर आरसीसी सडक़ व रिटर्निंंगवाल निर्माण 12 लाख, ग्राम पंचायत रोकड़ा-अटल चौक से मेन रोड तक सीसी

सडक़ निर्माण 5 लाख,  ग्राम पंचायत गरूडड़ोल के बालशिव में बियाझोरखी नाला तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख एवं ग्राम पंचायत मनवारी में मनमोहन घर से केल्हारी स्कूल मार्ग पर सीसी सडक़ निर्माण हेतु 3 लाख कुल 1 करोड़ 6 लाख 97 हजार रूपए राशि की मंजूरी प्रदान की गई है।


अन्य पोस्ट