मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ट्रेन से कटकर भालू की मौत
21-Sep-2023 8:13 PM
ट्रेन से कटकर भालू की मौत

वन कर्मियों ने किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 सितम्बर। बीती रात ट्रेन से कटकर एक भालू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मरने वाले नर भालू की उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई है।

गुरूवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत बौरीडांड से उदलकछार रेलवे मार्ग खम्बा क्रमांक 929/18-19 के मध्य रेलगाड़ी की  चपेट में आकर एक नर भालू की मौके पर ही मौत हो गई।

सोनहरी बीट प्रभारी अनिता सिंह वनपाल, परिक्षेत्र सहायक वृत्त मनेंद्रगढ़ उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण कार्रवाई के उपरांत पशु चिकित्सक के द्वारा भालू के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत फॉरेस्ट अफसरों की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 


अन्य पोस्ट