मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 सितंबर। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदयानी माता सरस्वती की वंदना द्वारा की गई। हिंदी दिवस पर छात्र छात्राओं के मध्य सुलेख, स्लोगन एवं भाषण के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इसके पश्चात हिंदी दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी खटकर ने हिंदी भाषा के इतिहास पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अन्य छात्राओं रुचि मिश्रा, पूजा खुंटे, सरिता कुर्रे, भूमि, ज्योति चौहान और तानिया गुप्ता ने क्रमश: हिंदी पर कविता पाठ किया। भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने भी हिंदी को समर्पित अपनी स्वरचित कविता पाठ किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम किंकर पांडेय ने हिंदी भाषा के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डालते हुए हिंदी की ऐतिहासिक यात्रा से छात्र-छात्राओं को रुबरु कराया। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल भाषा नहीं बल्कि यह हमारी अस्मिता का प्रतीक भी है। हिंदी के पास एक समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत है। आजादी के आंदोलन के समय देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम हिंदी ने किया था। हिंदी करोड़ों भारतीयों के जन मन की भाषा रही है।
कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के अतिथि व्याख्याता भागवत प्रसाद जांगड़े ने किया। कार्यक्रम सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना (पुरुष इकाई) के कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में प्रेमा कुजूर, विकास खटीक, डॉ. उमाशंकर मिश्र, डॉ.रामनारायण पनिका, विजय बघेल फयाजुल मुस्तफा, गिरीश दास, मोहिनी राठौर और प्रियम्बदा शुक्ला आदि अध्यापगण, कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।


