मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फांसी पर झूलती मिली रेलवे कर्मी की लाश डेढ़ माह पूर्व पत्नी की हुई थी संदिग्ध मौत
12-Sep-2023 9:59 PM
फांसी पर झूलती मिली रेलवे कर्मी की लाश डेढ़ माह पूर्व पत्नी की हुई थी संदिग्ध मौत

मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अंतर्गत एक रेलवे कर्मचारी का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता पाए जाने पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

ज्ञात हो कि करीब डेढ़ माह पूर्व मृतक की पत्नी अपने घर के किचन में रक्तरंजित और झुलसी अवस्था में मिली थी, जिसने अपोलो बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मंगलवार की सुबह वार्ड क्र. 3 रेलवे ग्राउंड के समीप रहने वाले रेलवे कर्मचारी संतोष का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया।  मृतक के माता-पिता घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे।

सुबह उठकर उन्होंने अपने बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो दोनों माता-पिता फफक कर रोने लगे। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि मृतक की पत्नी ए. श्रावणी 22 जुलाई 2023 को दिन में अपने घर के किचन में रक्तरंजित और झुलसी अवस्था में मिली थी। बाद में अपोलो बिलासपुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। प्रथम दृष्टया हत्या की मंशा से वारदात को अंजाम दिया गया था, इसलिए पुलिस द्वारा हर एंगल से केस की पड़ताल की जा रही थी। जांच में पति संतोष ही अपनी पत्नी की हत्या का संदेही पाया गया था  जिससे पूछताछ चल रही थी।

 


अन्य पोस्ट