मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हसदो नदी की जमीन पर फेंसिंग कर अवैध कब्जा
07-Sep-2023 2:56 PM
हसदो नदी की जमीन पर  फेंसिंग कर अवैध कब्जा

ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर।
अवैध अतिक्रमण से अब नदी भी नहीं बची है। क्षेत्र की जीवनदायिनी हसदो नदी के तट पर कंटीले तार से फेंसिंग कर अवैध रूप से बेजा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है और प्रशासन को बेजा कब्जाधारी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत कर नदी के निस्तार घाट से अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग की है।

मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम सिरौली के ग्रामीण भागीरथी सिंह, बलवीर सिंह, आसिफ खान, मान सिंह, आनंद लाल, इंद्रपाल, रामलखन, सुखलाल सिंह, गंगाराम, पंच सविता, कमला, तेजा सिंह, घनश्याम प्रसाद एवं सिरौली के उप सरपंच सहित कई ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र एसडीएम मनेंद्रगढ़ के नाम सौंपकर कहा कि ग्राम सिरौली निवासी इकबाल खान उर्फ राजू के द्वारा हसदो नदी में निर्मित पुलिया के बाजू में ग्रामवासियों के निस्तार घाट को अवैध रूप से कंटीले तार से फेंसिंग करके अवरोध पैदा कर दिया गया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा मना करने व समझाने पर नदी के निस्तार घाट से अवैध कब्जा हटाने से इंकार किया जा रहा है, जबकि उक्त भूमि रिकार्ड में हसदो नदी मद की भूमि है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो ग्रामवासियों को निस्तार व आवागमन में हमेशा के लिए अवरोध उत्पन्न हो जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल नदी की भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट