मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। ग्राम पंचायत बंजी के जागो सेवा संस्थान के द्वारा शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर सिंह का आत्मीय सम्मान किए जाने के साथ उन्हें यादगार विदाई दी गई।
प्राथमिक शाला बुंदेली में जीवन भर एक शिक्षक के रूप में सेवा देकर परमेश्वर सिंह ने समाज एवं पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अपना अमूल्य योगदान दिया है। इनकी जन्मभूमि ग्राम नौगई रही, लेकिन कर्मभूमि इन्होंने बंजी-बुंदेली को बनाया। 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक परमेश्वर सिंह का ग्राम पंचायत बंजी स्थित स्कूल कैंपस में बंजी पंचायत के प्रतिनिधि एवं जय जोगी डोंगरी बंजी टीम युवा मंच के द्वारा मोमेंटो एवं शॉल व श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं समाज से जुड़े लोगों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने वाले लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों के द्वारा भी उन्हें सम्मानित कर एवं पुष्पवर्षा कर भावपूर्ण विदाई दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि किसी भी शख्स की पहचान उसके नाम से नहीं, बल्कि ईमानदारीपूर्वक और पूर्ण सेवानिष्ठा के साथ किए गए अपने काम से होती है। यही वजह है कि आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर को सम्मानित किए जाने के साथ उन्हें विदाई देने जनमानस उमड़ा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व समाज के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को कदापि भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, धु्रपद चौहान, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करियाम, डीपी मिश्रा, सरपंच सुमित्रा देवी, शिक्षक नभाग सिंह, कन्हैयालाल, हिरदन सिंह, ब्रह्मा, बुंदेली सरपंच आनंद भगत, सत्यनारायण सिंह, सुजीत सिंह एवं पप्पू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो सेवा संस्थान का सराहनीय योगदान रहा।


