मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक पहुंचा रही बुनियादी सुविधाएं - कमरो
01-Sep-2023 2:25 PM
भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक पहुंचा रही बुनियादी सुविधाएं - कमरो

पुलिया, सीसी सडक़ और सामुदायिक भवन के लिए सवा 5 करोड़ मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 1 सितम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष वभरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य पुलिया, सीसी सडक़ और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है।

विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है।

विधायक कमरो के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के जिन ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य हेतु राशि मंजूर की गई है उस पर नजर डालें तो पता चलता है कि विधानसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में भल्लौर, खैरबना, रोझी, पसौरी, बडक़ाबहरा, मुसरा, सोनहरी, बाला, बुलाकीटोला, बिरौरीडांड़, सोनवर्षा, कोथारी, सरभोका, चरवाही, केलुआ, एवं बिछियाटोल में पुलिया निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बरबसपुर, सलबा, परसगढ़ी, चिरईपानी, मुख्तियारपारा, मोरगा, महाई, सेमरा, नागपुर, बंजी एवं बुंदेली में सीसी सडक़ एवं ग्राम पंचायत उजियारपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के साथ विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत लाखनटोला, मट्ठा, कुदरा, भगवानपुर, बेलगांव, सेमरिहा, मैनपुर, नौगई, घघरा, खमरौध, अक्तवार, घटई, मलकडोल, कोईलरा एवं जुईली में पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत गढ़वार, सगरा, मोहनटोला, खेतौली, बहरासी, जमनाथ, मेहदौली, उदकी, चिड़ौला, बेला, देवगढ़, नौढिय़ा, कुंवारी, चांटी, डोंगरीटोला, नेरूआ, बड़वार, कसौड़ा, मनियारी, कोटाडोल, खिरकी, ठिसकोली, नेउर, कमर्जी, मुर्किल, चुटकी, पतवाही, जनकपुर, सिंघरौली, हर्रई, बड़वाही, च्यूल, कुंवारपुर, माड़ीसरई एवं मन्नौढ़ में सीसी सडक़ निर्माण कार्य कुल 95 की संख्या में पुलिया, सीसी सडक़ एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा राशि मंजूर किए जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। विधायक कमरो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में विकास से कोसों दूर रही प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत में प्रदेश की भूपेश सरकार ने बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराकर आज क्षेत्र को विकास के पहले पायदान पर ला दिया है।


अन्य पोस्ट