मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छग क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडिय़ों की चयन तिथि निर्धारित
31-Aug-2023 4:25 PM
छग क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडिय़ों  की चयन तिथि निर्धारित

मनेन्द्रगढ़, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14, 16, 19, 23 व सीनियर गु्रप की चयन तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिला क्रिकेट संघ कोरिया ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार अंडर-14 का चयन 3 सितंबर 2023 को होना तय किया गया है जिसकी कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच रखी गई है।

 इसी प्रकार अंडर-16 की चयन तिथि 9 सितंबर तय की गई है जिसकी कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2008 से 31 अगस्त 2010, अंडर-19 की चयन तिथि 10 सितंबर 2023 जिसकी कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2005 से एवं अंडर-23 की चयन तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है जिसकी कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2001 तय की गई है। वहीं सीनियर गु्रप के चयन हेतु 17 सितंबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। अंडर-14 का ट्रायल 3 सितंबर को आत्मानंद स्कूल ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में सुबह साढ़े 9 बजे से होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से ट्रायल से एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाडिय़ों को आखरी 6 साल की मार्कशीट, डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट साइज फोटो एवं 500 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। खिलाडिय़ों को रजिस्ट्रेशन के लिए सभी डॉक्यूमेंट ओरिजनल लाने के लिए कहा गया है जिसे स्कैन किया जाएगा। वहीं ट्रायल के दिन सभी खिलाडिय़ों को सफेद यूनिफॉर्म में अपना किट बैग साथ लेकर आने के लिए कहा गया है। रैना स्पोर्ट्स मनेंद्रगढ़ में रजिट्रेशन कराने के साथ खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए शारदा मरावी 7389095757, रमणीक सिंह रैना 8109880449 एवं किशन केंवट 8319966883 से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट