मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रक्षाबंधन पर एमसीबी प्रेस क्लब ने बहनों के लिए 2 ऑटो नि:शुल्क उपलब्ध कराई
30-Aug-2023 8:08 PM
रक्षाबंधन पर एमसीबी प्रेस क्लब ने बहनों के लिए 2 ऑटो नि:शुल्क उपलब्ध कराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त। भाई-बहन के असीम स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया तथा कलाई पर राखी बांध उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की वहीं भाईयों ने भी बहनों के सुख-दु:ख को बांटने के साथ उनकी रक्षा का वचन दिया।

रक्षाबंधन पर दिन भर क्षेत्र में चहल-पहल बनी रही। त्यौहार के अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी जहां मिष्ठïान्न और कपड़ों की दुकान में आज दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। वहीं कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की तस्वीरों को राखी बांधकर अपनीआस्था प्रकट की। उप जेल मनेन्द्रगढ़ में निरूद्घ बंदियों को भी बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर अपराध से दूर रहने का वचन लिया।

एमसीबी प्रेस क्लब का सराहनीय कार्य

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार साथियों के साथ बहनों के लिए नि:शुल्क वाहन की सुविधा प्रदान किए जाने के साथ उन्हें मिष्ठान्न वितरण कर पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।

रक्षाबंधन पर बहनें सहजतापूर्वक अपने भाईयों तक पहुंचकर उन्हें राखी बांध सकें, इसके लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहे में एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा नि:शुल्क रूप से 2 ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराई गई, साथ ही बहनों को मिठाई वितरण कर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया गया। वहीं बहनों ने भी प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की।

क्लब के अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के सभी साथियों एवं ऑटो मालिक और चालकों के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रेस क्लब के प्रवीण निशी, रामप्रसाद गुप्ता, सतीश गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा, मनीराम सोनी, सुरेश मिनोचा, खगेंद्र यादव, तौसीफ रजा, शकील अंसारी, सुजीत शाह, लक्की शाह सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

खटिक समाज ने बहनों को उपहार स्वरूप नि:शुल्क वाहन सुविधा भेंट की

रक्षाबंधन पर मनेंद्रगढ़ के खटिक समाज की ओर से लगातार 8वें वर्ष उपहार स्वरूप बहनों के लिए नि:शुल्क ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराई गई। समाज के युवा आशीष खटिक पिता स्व. श्री नवीन खटिक ने बताया कि मनेंद्रगढ़ लोकल स्तर पर प्रात: 11 से शाम 7 बजे तक बहनों को वाहन की सुविधा देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। आशीष ने कहा कि खटिक समाज समय-समय पर मानवीय सेवा के लिए समर्पित रहता है।


अन्य पोस्ट