मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
28-Aug-2023 2:44 PM
विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 अगस्त। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में 33 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने सघन जनसंपर्क एवं जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

विधायक कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर में 10 लाख की लागत से यादव समाज भवन निर्माण कार्य, 5 लाख की लागत से इसी पंचायत के भट्टीपारा में सीसी सडक़ निर्माण तथा ग्राम पंचायत परसगढ़ी के पतेरापारा से बस्ती पहुंच मार्ग में 18 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

 भूमिपूजन के बाद विधायक द्वारा सघन जनसंपर्क कर एवं जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों ने मांग एवं बुनियादी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, साथ ही अन्य मांगों से संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निराकरण किया।

 सघन जनसंपर्क के दौरान विधायक कमरो ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों से अवगत कराया, साथ ही प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने निरंतर काम कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सरपंच उजितनारायण सिंह एवं किरण गोंड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट