मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चित्रांश समाज ने किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव का सम्मान
26-Aug-2023 3:01 PM
चित्रांश समाज ने किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 26 अगस्त। भगवान चित्रगुप्त के आशीर्वाद से कांग्रेस के एक सामान्य कार्यकर्ता पद से जिला अध्यक्ष तक की यात्रा का यह पड़ाव आज प्राप्त हुआ है। मैं उनके चरणों में नमन करता हूं। उक्त बातें एमसीबी जिले के कांग्रेस के नवीन जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर कही।

चित्रगुप्त मंदिर सिविल लाइन साईं मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम के पश्चात अशोक श्रीवास्तव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंचल के चित्रांश परिवार के सदस्यों के मध्य सर्वप्रथम अभा कायस्थ महासभा मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा, नरेंद्र श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, अरविंद एवं विदुर सिन्हा के द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर शॉल व श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव ने मनेंद्रगढ़ नए जिले के बंटवारे को याद करते हुए कहा कि वे 45 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के मनेंद्रगढ़ जिले में शामिल होने के पक्ष में सहमति पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मुख रखे एवं आवश्यकता अनुसार हाईकोर्ट की याचिका में भी खडग़वां ब्लॉक का मनेंद्रगढ़ जिले के पक्ष में समर्थन पत्र प्रस्तुत किया था।

तब जाकर हाईकोर्ट ने खारिज की और खडग़वां मनेंद्रगढ़ जिले में शामिल हुआ। उन्होंने विश्वास दिलाया की मनेंद्रगढ़ के चित्रांश समिति द्वारा मांगी गई कायस्थ भवन का आप सभी का सपना जल्द ही साकार होगा।


अन्य पोस्ट