मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत
24-Aug-2023 8:25 PM
भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत

मृतक की पत्नी को दी सहायता राशि 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 24 अगस्त।
कोरिया वनमण्डल अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड कोटाडोल क्षेत्र में भालू के हमले से गएक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पत्नी को उप-वनमण्डलाधिकारी ने तत्कालीन सहायता राशि दी।

ग्राम कोटाडोल निवासी धर्मराज पिता सूरजदीन (65 वर्ष) 20 अगस्त को बगहरा जंगल की ओर जंगली पुटू लेने गया हुआ था। घरवालों की जानकारी अनुसार जंगल गए हुए धर्मराज को काफी देर हो गई थी, पर धर्मराज देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों एवं पड़ोसियों ने जंगल का रूख किया।

जंगल में खोजबीन करने के दौरान परिजनों को अधेड़ का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने नजदीक जाकर देखा और पहचान तो वह शव धर्मराज कोल का ही था। 

परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दी। उक्त सूचना पाते ही वन अमला एवं पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

घटना की सूचना पाकर कोरिया वनमंडल के उप-वनमण्डलाधिकारी अखिलेश मिश्रा मृतक धर्मराज कोल के घर पहुंचे और मृतक की पत्नी को विभाग द्वारा 25000 की तत्कालीन सहायता राशि दी।


अन्य पोस्ट