मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने शहर के दुर्गा मंदिर में दान पेटी का ताला तोडक़र दान राशि चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 सौ रूपए, छेनी व रॉड बरामद किया है।
वार्ड क्र. 16 आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी 66 वर्षीय भीम सेन सोनी 28 मई 2023 को सुबह 6 बजे दुर्गा मंदिर पूजा करने गए थे। गेट खोल कर जैसे ही वे गर्भगृह का दरवाजा खोलकर लाइट जलाकर बाहर आए तो देखा कि मंदिर में रखी दोनों दान पेटियों का ताला टूटा हुआ है तथा सामान बिखरा पड़ा है। मंदिर की दान पेटी से लगभग 38 से 40 हजार रूपए चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा संदेही पोंड़ी थानांतर्गत ग्राम सेंधा निवासी 20 वर्षीय अंशु देवांगन उर्फ दारा तथा चौकी नागपुर अंतर्गत लाई वाधपारा निवासी 26 वर्षीय राहुल सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने दुर्गा मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी अंशु के पास से 1 हजार एवं लोहे की छेनी तथा आरोपी राहुल के पास से 500 रूपए बरामद किया गया। आरोपियों को गिर तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


