मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वस्थ रहना हमारी पहली प्राथमिकता - संजय गिरि
18-Aug-2023 2:28 PM
स्वस्थ रहना हमारी पहली प्राथमिकता - संजय गिरि

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 अगस्त। हम सभी लोग सदा स्वस्थ रहना चाहते हैं। सच पूछो तो हमारा भविष्य पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर ही निर्भर है। प्राचीन ऋषियों का भी कहना है कि सब कुछ छोडक़र सर्वप्रथम अपने शरीर के स्वास्थ की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही संसार में  अपने सभी कार्यों को भलीभांति कर सकता है, अत: स्वस्थ रहना हमारी पहली आवश्यकता है। उक्त बातें युवा भारत के राज्य सोशल मीडिया प्रभारी योग सेवक संजय गिरि ने मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के घुटरा संकुल के अंतर्गत माध्यमिक शाला मुसरा में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पखवाड़े के अवसर पर पौधारोपण के दौरान विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों से कही।

इस दौरान गिरि ने बच्चों व शिक्षकों को ओम व गायत्री मंत्र के सही उच्चारण के साथ प्राणशक्ति का महत्व बताते हुए कुछ प्रमुख प्राणायाम के अभ्यास कराए, जिसे सभी नें बड़े आनंद से किया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रामसहोदर ने बच्चों को ध्यान के महत्व को बताते हुए नित्य ही योग प्राणायाम किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे हमारा ध्यान पढ़ाई में अच्छे से लगता है।

कार्यक्रम में महिला योग शिक्षिका बिंती अग्रवाल ने भी उपस्थित छात्राओं को जीवन शैली के टिप्स बताते हुए हमें जीवन की झंझावतों के बीच कैसे योग से संतुलन बनाये रखना है, विस्तार से बताया। इस दौरान योग सेवक संजय गिरि नें शिवोहम-शिवोहम भजन प्रस्तुत कर बच्चों व शिक्षकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, शिक्षकों व युवा भारत-भारत स्वाभिमान परिवार ने वृक्षारोपण किया। विदित हो कि इस विद्यालय में ज्यादातर बच्चे चेरवा, पंडो, रजवार व अन्य पिछड़े जनजाति बाहुल्य क्षेत्र से आते हैं। कार्यक्रम के लिए माध्यमिक शाला मुसरा के प्रधान पाठक दिलीप गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक दिलीप गुप्ता, शिक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी, साहल राम, अरदली सिंह, श्रवण कुमार व भारत स्वाभिमान-युवा भारत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे


अन्य पोस्ट