मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शैक्षिक भ्रमण में कोल माइंस की जानकारी से अवगत हुए विद्यार्थी
11-Aug-2023 8:02 PM
शैक्षिक भ्रमण में कोल माइंस की जानकारी से अवगत हुए विद्यार्थी

मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 5वीं एवं 6वीं के लगभग 100 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने राजनगर ओपन कॉस्ट कोयला खदान का भ्रमण किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को पाठ्य-पुस्तकों के अध्ययन के साथ-साथ एक्सपीरिएन्सियल लर्निंग भी कराना आवश्यक है। इसी के तहत विद्यार्थियों को कोयला खदान के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए राजनगर खदान के भ्रमण पर ले जाया गया।

विद्यार्थियों को कोयला खदान के बारे में माइनिंग इंजीनियर जेव्ही रमन मूर्ति ने विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों ने प्रतिदिन होने वाले कोयला उत्पादन की मात्रा, कोयला कहां सप्लाई किया जाता है, कोयले के ग्रेड इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों ने खदानों में उत्पादन कार्य में लगी बड़ी-बड़ी मशीनों जैसे शॉवेल, ड्रगलाइन, 250 टन डम्पर, ड्रिल मशीन, लोडर इत्यादि के बारे में बारीकी से जानकारी एकत्र की। 

भ्रमण में विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे तथा देश की अर्थव्यवस्था में कोल इंडिया लिमिटेड जो कि भारत सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है के भागीदारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को भी आगे चलकर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों को खदान भ्रमण की अनुमति प्रदान किए जाने पर एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल परिवार ने एसईसीएल प्रबंधन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट