मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मिनी स्टेडियम मनेंद्रगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस कल
08-Aug-2023 8:40 PM
मिनी स्टेडियम मनेंद्रगढ़ में विश्व आदिवासी  दिवस कल

 मुख्य अतिथि होंगे विधायक गुलाब 

मनेन्द्रगढ़, 8 अगस्त। राज्य सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नामांकित किए गए हैं। जारी आदेशानुसार मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट