मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
08-Aug-2023 8:38 PM
छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मनेन्द्रगढ़, 8 अगस्त। जिला स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय नगर पंचायत खोंगापानी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाना, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बनाने हेतु मतदाता जागरूकता साथ ही निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से नए मतदाताओं का नाम जोडऩे, संशोधन हेतु रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तरूण कुमार एक्का सीएमओ खोंगापानी, प्राचार्य शासकीय उमा विद्यालय खोंगापानी, प्राचार्य यमुना प्रसाद शास्त्री उमा विद्यालय खोंगापानी, प्राचार्य आदर्श विद्या मंदिर खोंगापानी, प्राचार्य आदिवासी विद्या मंदिर खोंगापानी, मनीष तिवारी चौकी प्रभारी खोंगापानी, शिव कुमार चौधरी पीटीआई, गणेश यादव संकुल प्रभारी खोंगापानी, विद्यालयीन शिक्षक, नगर पंचायत खोंगाानी के समस्त कर्मचारीएवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर कार्यालय नगर पंचायत खोंगापानी से मेन मार्केट, एकतानगर होते हुए बीएसएनएल टावर तक रैली निकाली गई एवं नगर पंचायत खोंगापानी में वापसी कर रैली का समान किया गया।


अन्य पोस्ट