मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘भूपेश है तो भरोसा है’ हितग्राही कार्ड अभियान शुरू
06-Aug-2023 10:25 PM
‘भूपेश है तो भरोसा है’ हितग्राही कार्ड अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 6 अगस्त। नगर पालिक निगम चिरमिरी में युवा कांग्रेस द्वारा भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड का विधानसभावार विमोचन करते हुए शनिवार को इस अभियान का शुभाारंभ किया। जिसके अंतर्गत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मनेंद्रगढ़ विधायक के साथ स्थानीय वार्डवासियों के  घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क  किया और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की।

जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल भाई पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लोगों के घरों पर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में युवा कांग्रेस के साथी पॉम्पलेट बांट रहे हैं, साथ ही हितग्राही पंजीकरण फॉर्म पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जनता की जानकारी भी ली जा रही है।

अगर लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है उसे भी दूर करने उनकी जानकारी शासन को दी जाएगी। इसके लिए युवा कांग्रेस ने रजिस्ट्रेशन कॉल नंबर भी जारी किया है नंबर 90900-29090 इस पर मिस कॉल कर छत्तीसगढ़ की जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है । रजिस्ट्रेशन कराने वालों तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाएंगे।

अभियान के शुरुआत के दौरान एमसीबी जिले के कार्यक्रम प्रभारी श्री संदीप कुमार द्वारा युवा कांग्रेस के साथियों को कार्यक्रम से संबंधित दस्तावेज बांटे। इस दौरान पार्षद शिवांश जैन ने कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम में अरुण विश्वकर्मा, विजय कुर्रे, शिवम सिंह, तरुणेंद्र पांडे, राहुल भाई पटेल महासचिव युवा कांग्रेस एमसीबी, जितेंद्र साव, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, घूर प्रसाद, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, राहुल मलिक, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, मनेंद्रगढ़ विधानसभा, अशरफ अली, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, प्रिंस शाही, महासचिव युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, अमन खुरसेल, महासचिव युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, दीपक साहू महासचिव युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा, युवा कांग्रेस के पूर्व  जिला महासचिव हैप्पी वधावन बिनोद साहू, मनोज एवं युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे ।

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल भाई पटेल ने सबसे पहले विधायक विनय जायसवाल का हितग्राही फॉर्म भरा उनके फोन से मिस कॉल कार्य को आरंभ किया  साथ ही युवा कांग्रेस के साथियों ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के साथ गोदरीपारा बाजार में हितग्राहियों का फॉर्म भरवाए एवं जानकारी साझा की ।


अन्य पोस्ट