मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 1 अगस्त। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा और मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार द्वारा छात्रहित में एक अभिनव पहल की जा रही है, जिसके तहत कक्षा 12वीं गणित और विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा में तैयारी हेतु,नि:शुल्क कोचिंग कराई जा रही है।
कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देश एवं मार्गदर्शन में विशेष कोचिंग प्रारंभ की गई है जो पूर्णत: नि:शुल्क है। यह प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ नीला ड्रेस में शाम 5 से 6 बजे तक दिया जा रहा है, जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा 12वीं विज्ञान और गणित संकाय के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसमें क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के साथ अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य योग्य संबंधित अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वयं एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक कुमार समय मिलने पर छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचते हैं और उन्हें कोचिंग के माध्यम से जानकारी देते हैं। 10 जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। समय-समय पर मनेंद्रगढ़ एसडीएम, जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा, बीईओ सुरेंद्र जायसवाल, सत्येंद्र सिंह, उदयभान मिश्रा, सुदीप्ता शर्मा, टी. विजय गोपाल राव एवं नारायण तिवारी सहित विषय विशेषज्ञ निरीक्षण में पहुंचते हैं।


