मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 31 जुलाई। पतंजलि की एक बैठक भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी संजय अग्रवाल की अगुवाई में मनेन्द्रगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिले के मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी व खडग़वां में विभिन्न रोगों से संबंधित सात दिवसीय योग शिविर आयोजित करने की सहमति बनी। इसके साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से चिरमिरी के योग सेवक संजय गिरि के शिष्य रामसहोदर को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही अन्य जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई। जिसकी घोषणा राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट संजय अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला प्रभारी रामसहोदर ने आभार व्यक्त कर सबके सहयोग से संगठन को मजबूती देने की बात कही।
संजय अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए एक साथ मिलकर चलते हुए संगठन को मजबूती देने की बात कही।
सोशल मीडिया प्रभारी संजय गिरि ने कहा कि सबसे पहले हम योग व्रती बनें ताकि हम अपने दायित्व के प्रति न्याय कर सकें। इस दौरान बैठक को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कोरिया जिला प्रभारी अनिल शर्मा, बैकुंठपुर के समाज सेवी शैलेश शिवहरे व अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।


