मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मणिपुर हिंसा के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन
29-Jul-2023 7:16 PM
मणिपुर हिंसा के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 29 जुलाई। एमसीबी जिले के सबसे बड़े शहर नगर पालिक निगम चिरमिरी में गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी, जिला महिला कांग्रेस एमसीबी एवं स्थानीय विधायक के नेतृत्व में देश के छोटे राज्य मणिपुर में विगत दो माह से हो रही हिंसा के विरोध में व दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने के मामले में विसाल रूप में मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया व मणिपुर के मुख्यमंत्री के साथ केंद्र की मोदी सरकार से शांति की अपील करते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफे की मांग को कांग्रेसी मुखर करते हुए दिखे ।

मणिपुर में हिंसा व दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने के मामले में ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं राष्टीय बेटी बचाव मंच चिरमिरी के द्वारा चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में स्थापित ग्रामीण बैंक से खादी भण्डार चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मशाल जुलूस के शुभ आरंभ से पहले ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं बेटी बचाव मंच की सैकड़ो महिलाओं एवं स्थानीय लोगो ने भारत के मणिपुर राज्य में मृत महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन भी रखा गया।

विरोध प्रदर्शन में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा कहा गया कि मणिपुर में दो महीने के ज्यादा समय से दो समुदाय के बीच हिंसा हो रही है और दो तीन दिन पहले जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है जिसका पूरे देश में वीडियो वायरल हुआ है, जिसके कारण पूरा देश मार्मिक और शर्मसार है।

विरोध-प्रदर्शन में और भी वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों को रख कर हो रही हिंसा पर रोक की मांग की और केंद्र की मोदी सरकार से उनका इस्तीफा माँगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर चिरमिरी, सभापति चिरमिरी, वरिष्ठ कांग्रेसी, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, राष्टीय बेटी बचाव मंच के साथ निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षदों के साथ स्थानीय वार्ड वासी एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिलाएँ उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट