मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
भाजपा ने लोनिवि से शिकायत कर कार्रवाई करने लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 14 जुलाई। जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत मेरो में सडक़ के ऊपर सडक़ निर्माण कर 18 लाख के बंदरबांट के मामले का भाजपा ने किया खुलासा। भाजपा ने लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर 14 दिनों में कार्रवाई करने लिखा पत्र।
गत दिवस पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ ग्राम पंचायत मेरो पहुंचे। स्थानीयजनों के बीच उन्होंने सडक़ के ऊपर बनी सडक़ पर पहुंचकर बताया कि मुख्य मार्ग से हाईस्कूल मेरो तक पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 18.08 लाख रूपए राशि से सीसी सडक़ निर्माण कराया गया है। जबकि आपके ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी उक्त मार्ग पर सीसी सडक़ का निर्माण हो चुका था, उसी के उपर दोबारा कार्य कर लीपापोती का काम किया गया।
लोकनिर्माण विभाग के कार्यालयीन आदेश के बाद निर्मित सडक़ की मोटाई 12 इंच की जगह केवल 6 इंच है और लंबाई 319 मीटर की जगह केवल 240 मीटर ही बना कर इतिश्री कर लिया गया है। इस तरह से लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार द्वारा बिना किसी डर भय के शासन के साथ धोखा धड़ी करते हुए जनता के टेक्स के पैसों का बंदरबांट किया जाना काफी दुर्भायपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि इससे पूर्व ग्राम मंगोरा में बिना सडक़ निर्माण कराये हुए भी राशि का भुगतान आपके लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा चुका है। जिसकी शिकायत के बाद भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा आज दिनांक तक संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों के उपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किया जाना विभाग की संलिप्तता पर भी उंगली उठना लाजमी है।
श्री जायसवाल ने कहा की पूरे क्षेत्र में आज हर ओर लूट का माहौल कांग्रेस सरकार में हावी हो चुका है। अधिकारी कर्मचारी कांग्रेस सरकार के डर में कार्यवाही करने से कतरा रहे है क्योंकि इसमें सत्तासीन नेता के परिवारजन शामिल नजर आ रहे है। इस मामले पर भाजपा ने लोकनिर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करने के साथ संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के ऊपर त्वरित कार्रवाई करने कहा है।
कार्रवाई 14 दिनों में नहीं होने पर भाजपा द्वारा लोक निर्माण कार्यालय का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, जिला मंत्री अरुणोदय पाण्डेय, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति धनंजय पाण्डेय, सुरेश श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, मंडल महामंत्री धरमपाल सिंह, पूर्व सरपंच रंजित सिंह, सतेंद्र साहू, हेंद्रपाल मार्को, दिनेश भगत, भागवत विश्वकर्मा, शिव कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।


