मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
पहले सावन सोमवार पर महादेव का जलाभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जुलाई। परम मंगलकारी और पुनीत श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज क्षेत्र के धार्मिक महत्व के स्थल श्री सिद्घबाबा धाम, श्री राम मंदिर, कर्मघोंघेश्वर धाम, महामृत्युंजय श्री संकटमोचन धाम, अमृतधारा व अन्य शिवालयों में प्रात:काल से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। वहीं सिद्धबाबा धाम में केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त हसदेव गंगा से कांवर में जल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे।
भगवान शंकर के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है। इस पूरे महीने देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं। कहा जाता है कि सावन में शिव को प्रसन्न करना और भी ज्यादा आसान होता है। यही वजह है कि भक्त पूरे माह भगवान की विशेष उपासना करते हैं। इस बार 19 साल बाद ऐसे संयोग बने हैं कि सावन का महीना 2 महीने तक चलने वाला है। सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से आरंभ हो चुका है जो अगले माह 31 अगस्त तक यानी 58 दिन तक चलेगा।
सावन मास के पहले सोमवार पर व्रत धारण कर श्रद्धालुओं ने पुष्प, धूप, दीप और बिल्व पत्र से देवाधिदेव महादेव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। वहीं पावन हसदेव गंगा तट से कांवर में जल भरकर शिव भक्त गाजे-बाजे के साथ सिद्घबाबा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां कांवरियों एवं अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा सिद्धबाबा धाम में कांवर में हसदेव गंगा से लाए गए जल के साथ ही पंचाक्षरी मंत्र के साथ दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, इत्र, फलों के रस एवं गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके पूर्व कांवरियों के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ भ्रमण भी किया गया। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी श्री सिद्धबाबा धाम पहुंचकर सिद्धनाथ सरकार की पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम एवं क्षेत्र की प्रगति व सुख-शांति की कामना की।


