मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
एसपी को पत्र सौंपकर सुरक्षा मुहैया कराए जाने मांग की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा, सरपंच व अन्य के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र एमसीबी पुलिस अधीक्षक को सौंपकर सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आग्रह किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा, युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, कृषि उपज मंडी मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष गुरूदेव पांडेय, ग्राम पंचायत कौडि़मार सरपंच प्रेमलाल सिंह तथा शिवपुर सरपंच विशाल मरकाम ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए कहा कि एमसीबी जिले में पदस्थ महिला अफसर के खिलाफ उनके द्वारा कलेक्टर, आयुक्त सरगुजा संभाग, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अन्य राज्य की एवं केंद्रीय एजेंसियों से शिकायत की गई है।
प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि उनके साथ कई शिकायतकर्ता ऐसे हैं, जिसके शिकायत के आधार पर महिला अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की अनुमति मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी शिकायतकर्ताओं को डरा-धमकाकर उन्हें दबाने की कोशिश लगातार की जा रही थी, इसलिए कांग्रेस पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं का समर्थन किया है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार में यदि किसी भी अंतिम व्यक्ति के साथ किसी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा गलत कार्य किया जाता है तो इससे सरकार की छवि धूमिल होती है।
प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के समर्थन में होने के कारण भविष्य में उनके साथ कई प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि महिला अफसर के पास प्रशासन से जुड़ी अनेक ताकते हैं, वह उन ताकतों का दुरूपयोग करके कहीं भी गलत तरीके से उन्हें या उनके साथियों को फंसा सकते हैं, साथ ही जान-माल को भी हानि पहुंचा सकते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एसपी से पत्र को गंभीरता से लेते हुए उन्हें और उनके साथियों को सुरक्षा प्रदान किए जाने का आग्रह किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि यदि उन्हें और उनके शिकायतकर्ता साथियों के साथियों के साथ भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से उक्त महिला अफसर को जिम्मेदार माना जाना चाहिए।


