मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राशन की रिकवरी के लिए प्रशासन ने थमाया 15 लाख से अधिक का नोटिस
01-Jul-2023 8:36 PM
राशन की रिकवरी के लिए प्रशासन ने थमाया 15 लाख से अधिक का नोटिस

काम न आया आमरण-अनशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 जुलाई। बड़ी मात्रा में राशन कम मिलने व सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उल्लंघन करते पाए जाने पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा निरस्त किए गए शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान चनवारीडांड के पूर्व संचालक 80 वर्षीय बुजुर्ग श्रीनिवास तिवारी द्वारा जहां प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पिछले 2 दिनों से आमरण-अनशन किया जा रहा है वहीं अब कम पाए गए राशन की रिकवरी के लिए भी प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए संबंधित को 15 लाख से अधिक की वसूली का नोटिस भी थमा दिया है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष को एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा बड़ी मात्रा में राशन सामग्री के स्टॉक में कमी पाए जाने पर 15 लाख से अधिक की वसूली हेतु नोटिस जारी किया गया है। शासन के खाते में राशि जमा करने के लिए संबंधित को 2 सप्ताह की मोहलत दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि खाद्य निरीक्षक मनेंद्रगढ़ के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चनवारीडांड का भौतिक सत्यापन कर 26 जून 2023 को संचालक शासकीय उचित मूल्य दुकान बौरीडांड को प्रभार सौंपे जाने तक ऑनलाइन में प्रदर्शित स्टॉक एवं प्रभार में दिए गए खाद्यान्न के स्टॉक में जो कमी पाई गई है उसके अनुसार चावल 360 क्विंटल 93 किलोग्राम, शक्कर 10 क्विंटल 83 किलोग्राम, चना 22 क्विंटल 2 किलोग्राम और नमक 4 क्विंटल 84 किलोग्राम कम पाया गया है। कम पाए गए खाद्यान्न सामग्री की प्रचलित बाजार भाव से वसूली योग्य राशि 14 लाख 46 हजार 116 रूपए जोड़ी गई है। वहीं जो डीडी राशि वसूली जानी है उसमें मई माह में 72 हजार 266 रूपए व जून माह में 35 हजार 306 रूपए दोनों माह की कुल डीडी राशि 1 लाख 7 हजार 574 रूपए होती है।

इस प्रकार कुल वसूली योग्य राशि 15 लाख 33 हजार 690 रूपए शासन के खाते में आगामी 15 जुलाई 2023 के पूर्व जमा कर एसडीएम कार्यालय में पावती प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। वहीं उक्त वसूली योग्य राशि जमा नहीं करने की स्थिति में छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 में निहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि गरीबों का राशन हजम करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट