मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सीमा सशस्त्र बल के जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा गाँव
29-Jun-2023 5:07 PM
सीमा सशस्त्र बल के जवान को  अंतिम विदाई देने उमड़ा गाँव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 29 जून। जम्मू में पदस्थ सीमा सशस्त्र बल के जवान निकेश कुमार साहू का पार्थिव शरीर गुरूवार को उनके गृहग्राम नागपुर पहुंचने पर समूचा गाँव जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा।

ग्राम पंचायत नागपुर के महुआपारा निवासी सीमा सशस्त्र बल के जवान निकेश कुमार साहू का निधन हो जाने पर गुरूवार को तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुंचा, जहां ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित परिजनों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से मृतात्मा को अपने चरणों में स्थान देने की कामना की। वहीं सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने हवा में गोलियां दागकर और मातमी धुन बजाकर दिवंगत जवान को अंतिम सलामी दी।

इस दौरान श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक गुलाब कमरो ने दिवंगत जवान के परिवार को ढांढस बंधाया और दुख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।


अन्य पोस्ट