मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अगर वो साबित कर दे कि उनकी जमीन पुश्तैनी है, तो नहीं लडूंगा चुनाव-डॉ. विनय जायसवाल
26-Jun-2023 7:59 PM
अगर वो साबित कर दे कि उनकी जमीन पुश्तैनी है, तो नहीं लडूंगा चुनाव-डॉ. विनय जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
चिरमिरी, 26 जून ।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल एक बार फिर पूर्व विधायक पर जमीन कब्जे को लेकर मुखर दिखाई दिए और चिरमिरी के हल्दीबाड़ी क्षेत्र में स्थित होटल अलवीना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रेसवार्ता कर अपने कड़े तेवर से पूर्व विधायक पर जमीन कब्ज़ा कर खेती करने सब्जियों की पैदावार करने का आरोप लगाया।

 वर्तमान विधायक ने अपने इस आरोप के साथ उपस्थित पत्रकारों को राजस्व विभाग के हस्ताक्षर आधिकारिक दस्तावेज भी उपलब्ध करायए और यहाँ तक कहा कि अगर वह यह साबित कर दे कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है या पैतृक भूमि है तो वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा नेता श्यामबिहारी जायसवाल ने गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन का वन अधिकार पट्टा हासिल करने का बड़ा खेल खेला। यह खेल यही नहीं रुका, जब ये विधायक थे, तब उन्होंने खडग़वां के 41 पंचायतों में मात्र 5 पंचायतों की जानकारी मेरे पास है। 

मनेंद्रगढ़ विधायक ने शासकीय दस्तावेजों को दिखाते हुए क्रमवार जनपद पंचायत के ग्रामों में किस नाम से कितनी भूमि को पूर्व विधायक के द्वारा कब्ज़ा किया गया, इसकी जानकारी दी और पूरे दस्तावेजों को ज्ञापन रूप में खडग़वां तहसीलदार को देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट