मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 जून। डिप्टी रेंजर को वनपरिक्षेत्र का प्रभार सौंप काम कराने को लेकर वनमंडलाधिकारी वनमंडल मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल ने कहा कि परिक्षेत्र प्रभारी बने डिप्टी रेंजर बहुत अधिक सीनियर हैं तथा पदोन्नति के कगार पर हैं। कार्यकुशलता को देखते हुए प्रभार सौंपा गया है।
डीएफओ ने बताया कि परिक्षेत्र अधिकारी आरएस कुर्रे, वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्राधिकारी केल्हारी एवं अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ तथा काष्ठागार मनेंद्रगढ़ के अर्जित चिकित्सीय अवकाश 3 मई से 11 जून में चले जाने के कारण मुख्य वनसंरक्षक सरगुजा वृत्त अंबिकापुर से 4 मई 2023 को हुई चर्चा एवं वनक्षेत्रपालों की संख्या कम होने के साथ मुख्यालय में 120 किलोमीटर से अधिक दूरी पर पदस्थ होने के कारण तत्कालीन व्यवस्था एवं वानिकी कार्यों के सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से मार्गदर्शन लेते हुए शंखमुनी पांडेय उप वनक्षेत्रपाल (एससीएफओ) विशेष कत्र्तव्य को वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ एवं काष्ठागार मनेंद्रगढ़ में पदस्थ किया गया जिसके तहत शंखमुनी पांडेय द्वारा 11 मई 2023 को काष्ठागार मनेंद्रगढ़ का प्रभार तथा 12 मई 2023 को परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ का प्रभार ग्रहण किया गया है।
डीएफओ ने आगे बताया कि इसी प्रकार परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी का प्रभार उमाकांत उपाध्याय उप वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन इकाई केल्हारी को दिया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में उमाकांत उपाध्याय द्वारा 12 मई 2023 को प्रभार ग्रहण किया गया है। वहीं वन परिक्षेत्र बिहारपुर में पदस्थ लवकुश पांडेय वनक्षेत्रपाल के 8 मई से 26 मई तक अर्जित अवकाश में जाने के कारण रामसागर गुप्ता उप वनक्षेत्रपाल उडऩदस्ता दल सहायक, वनमंडल मनेंद्रगढ़ को प्रभार दिया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में रामसागर गुप्ता द्वारा 8 मई को, रामसागर कुर्रे द्वारा परिक्षेत्र केल्हारी में 12 जून को एवं लवकुश पांडेय द्वारा परिक्षेत्र बिहारपुर का प्रभार 1 जून को ग्रहण कर लिया गया है। डीएफओ ने अंत में कहा कि सभी एससीएफओ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।


