मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महामाया कॉलेज में योगाभ्यास
23-Jun-2023 8:16 PM
महामाया कॉलेज में योगाभ्यास

चिरमिरी-कोरिया, 23 जून। शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खडग़वां में विश्व योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति में योगाभ्यास किया गया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार सोनी ने इस अवसर पर योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास के दौरान सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामभरी आदि प्राणायाम कराया गया। इस अवसर पर  युराज सिंह, तुलसी राम, विकास कुमार तथा स्वयं सेवकों में कविता सोनवानी, चंदन नामदेव, दीप्ति प्रधान, हंस कुमारी, नेहा, रीता, दुर्गा सिंह, दिल कुंवर, जीत कुमारी ने योगाभ्यास किया।


अन्य पोस्ट