मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एसडीएम ने किया चनवारीडांड़ राशन दुकान को निरस्त
23-Jun-2023 7:34 PM
एसडीएम ने किया चनवारीडांड़ राशन दुकान को निरस्त

   अनियमितता और जांच में खाद्यान्न कम मिलने पर हुई कार्रवाई   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जून।
तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों को राशन के लिए चक्कर लगवाने एवं जांच में बड़ी मात्रा में खाद्यान्न कम पाए जाने पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा उक्त दुकान को निरस्त कर अस्थायी रूप से ग्राम पंचायत बौरीडांड़ में संचालित राशन दुकान में संलग्न कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उपरोक्त चनवारीडांड़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। यहां दुकानदार के द्वारा पिछले 3 माह से हितग्राहियों को राशन के लिए चक्कर लगवाया जा रहा था। सरपंच गौरी सिंह एवं जनपद सदस्य कविता देवान के द्वारा पिछले माह 20 मई को को संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीएम मनेंद्रगढ़ को समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद दुकान को सील किए जाने के साथ जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा 22 मई सोमवार को राशन दुकान की जांच की गई। जांच में दुकान में 122 क्विंटल 92 किलोग्राम चावल, 4 क्विंटल 51 किलोग्राम शक्कर, 7 क्विंटल नमक और 5 क्विंटल 25 किलो चना कम पाया गया, लेकिन संबंधित दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर 21 जून को कलेक्टर जनदर्शन में भी सरपंच और जनपद सदस्य के द्वारा शिकायत की गई थी। एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक कुमार के द्वारा शिकायत और खाद्य अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के उपरांत संंबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया था। वहीं अब उक्त दुकान को निरस्त कर अस्थायी रूप से बौरीडांड़ स्थित राशन दुकान में संलग्न किया गया है। एसडीएम ने कहा कि जांच में कम पाए गए खाद्यान्न की दुकानदार से रिकवरी भी की जाएगी। 


अन्य पोस्ट