मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कॉर्पियो से एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त, एक बंदी, एक फरार
15-Jun-2023 8:20 PM
स्कॉर्पियो से एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त, एक बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जून।
खडग़वां पुलिस ने स्कॉर्पियो में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी को हिरासत में लिया है, वहीं दूसरा आरोपी फरार  हो गया। आरोपी के पास से प्लास्टिक की 3 बारियों में 1 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है।

खडग़वां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही थाना पसान की ओर से गांजा लोडकर तस्करी करने खडग़वां की ओर आ रहा है। सूचना पर खडग़वां थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग रास्ते में घेराबंदी करने स्टाफ रवाना किया गया।

 मेन रोड खडग़वां स्थित हाई स्कूल के सामने से एक सफेद रंग की स्कार्पियो  क्र. सीजी 12 एल 0786 आते दिखी। सामने से एक टे्रलर वाहन खड़ा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर स्कार्पियो के चालक द्वारा गाड़ी मोडक़र हाई स्कूल के बगल से कॉलेज के तरफ मोड़ कर जंगल की तरफ भागने लगा। 

पुलिस ने पीछा कर गवाहों के साथ वाहन को रोका, तब तक वाहन चालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया। इस बीच दूसरा ड्राइवर भी गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू सिंह उर्फ बबलू (37 वर्ष) भालूमड़ा का रहने वाला बताया। उसने बताया कि वह और राजेश साहू दोनों ओडिशा के सोनपुर से राहुल से गांजा खरीद कर स्कॉर्पियो में लोड कर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे, रास्ते में पेंड्रा की तरफ पुलिस की घेराबंदी होने के कारण खडग़वां तरफ से निकलने की कोशिश में थे।  पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष आरोपी से एक स्कार्पियो में लोड 110 पैकेट गांजा 1 क्विंटल 10 किलो लगभग 11 लाख रूपए कीमत का अवैध गांजा जब्त कर 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट