मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भूपेश काका डे नाइट कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बंजी की पुरूष-महिला ने मारी बाजी
27-May-2023 5:57 PM
 भूपेश काका डे नाइट कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बंजी की पुरूष-महिला ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 मई। ग्राम पंचायत कौड़ीमार के स्कूल ग्राउंड में भूपेश काका डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मनेंद्रगढ़ विधानसभा की 96 टीमें पुरूष वर्ग में एवं महिला वर्ग में 18 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में पुरूष वर्ग में जय जोगी डोंगरी बंजी व महिला वर्ग में बंजी की टीम ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब हासिल किया।

फाइनल मैच के अतिथि बिलाईगढ़ विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पाडेय, मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पंचायत झगराखंड अध्यक्ष रजनीश पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे। वहीं मैच का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं दूर-दूर से आए खेलप्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

पुरूष वर्ग में फाइनल मुकाबला जय जोगी डोंगरी बंजी एवं झगराखंड टीम के बीच हुआ जिसमें जय जोगी डोंगरी बंजी ने 6 अंकों से झगराखंड को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। विजेता टीम को 1 लाख रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी प्रकार महिला वर्ग में बंजी और जड़हरि टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बंजी की टीम ने 11 अंकों से बाजी मारकर 31 हजार रूपए नगद पुरस्कर प्राप्त किए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रेमलाल सरपंच व गुरूदेव पांडेय उप सरपंच कौड़ीमार, किसान नेता सुजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि पूरे सरगुजा संभाग में पहली बार कबड्डी की इतनी बड़ी प्रतियोगिता भूपेश काका के नाम से आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट