मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 मई। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मिशन लाइफ एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी सूत्र वाक्य के साथ पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं मुख्य नपा अधिकारी इसहाक खान के मार्गदर्शन में 3 आरआरआर (रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल) सेंटर बनाए गए।
इस अभियान के तहत शहर के नागरिक पुरानी प्लास्टिक की वस्तुएं, कपड़ा, पुस्तक, बर्तन, जूते चप्पल इत्यादि अन्य सामग्रियां दान कर अपना योगदान दे सकते हैं, जिसे अधिक नवीनीकृत, पुन: उपयोग या नवीनीकृत कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकेगा।
इस अभियान से प्राप्त सामग्रियों को फॉरवर्ड लिंकेज करते हुए बर्तन बैंक, झोला बैंक, बुक बैंक के माध्यम से तथा बैकवर्ड लिंकेज के माध्यम से उपयोग करते हुए स्वच्छता दीदियों के आय में वृद्धि की जाएगी।
कार्यक्रम में स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, विनोद चतुर्वेदी, हिमांशु कुशवाहा, मोहम्मद अजीज, समस्त स्वच्छता दीदी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


