मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने 56 और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने 4 आवेदन
23-May-2023 7:12 PM
दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने 56 और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने 4 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 मई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक अंजना बैंक ने बताया कि सोमवार को कोटाडोल पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 56 दिव्यांगजनों के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया जिसमें से 33 आवेदन पात्र पाए गाए। शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण, यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने के साथ नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इसी तरह से मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए कुल 4 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ। सभी आवेदन पत्रों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। अगला शिविर गुरुवार 25 मई को सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया जाएगा। आगामी शिविर की अधिक जानकारी समाज कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।


अन्य पोस्ट