मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 मई। नई सब्जी के समीप निर्मित नगर पालिका कार्यालय भवन के लगभग सभी कक्षों में दरारें आ गई हैं, जिससे इस भवन के धराशायी होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय भवन तीसरे माले पर बनाया गया है। पहले माले में गोदाम, दूसरे माले पर दुकान पूर्व से निर्मित था।
ज्ञात हो कि गोदाम एवं दुकानों का निर्माण दलदलनुमा तालाब में किया गया, जो तकनीकी रूप से उचित नहीं कहा जा सकता। यही कारण है कि यह भवन नीचे की ओर दलदल में समाता जा रहा है और दीवारें फटती जा रही हैं।
पुराने नगर पालिका कार्यालय स्थल की संकीर्णता को देखते हुए करीब 10 साल पहले आदिवासी उप योजना से 28.46 लाख की लागत से नपा का नवीन कार्यालय भवन नई सब्जी मंडी में अत्याधुनिक रूप से निर्मित कराया गया। भवन निर्माण के पश्चात् इसके साज-सज्जा में लाखों रूपए खर्च किए गए। इसके पूर्व नई सब्जी मंडी के रूप में यहां पर कॉम्पलेक्स बनाया गया था, ताकि यहां दुकानें संचालित कर सब्जी मंडी को विकसित और बहाल किया जा सके।
दलदल में बने इसी कॉम्पलेक्स के ऊपर तकनीकी खामियों के बावजूद इंजीनियरों द्वारा नपा कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी गई, लेकिन सब्जी मंडी आज तक बहाल नहीं हो सकी है, वहीं लाखों रूपए खर्च कर दलदल में बनाई गई नपा की बिल्डिंग में दरारें पडऩे से यहां काम करने और आने-जाने वालों की जान पर बन आई है।
नहीं रखा गया तकनीक का ध्यान
आरोप है कि कार्यालय भवन निर्माण के समय इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया कि जिस दलदलनुमा तालाब के ऊपर लाखों रूपए की बिल्डिंग खड़ी की जा रही है वहां निर्माण कार्य किस तकनीक के तहत् होना चाहिए, ताकि उसे मजबूत आधार मिल सके, लेकिन ऐसी तकनीक की उपेक्षा की गई। नतीजतन नपा के नवीन कार्यालय भवन बनकर खड़ा हुए अभी 3 वर्ष भी नहीं बीते थे कि भवन के नीचे बने गोदामों में सीपेज आने के कारण पानी भरना शुरू हो गया।
वर्तमान में गोदाम घुटने तक पानी में डूबे हुए हैं। भवन के कॉलम लगातार पानी में डूबे होने की वजह से बिल्डिंग के हर कमरे की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं। पूर्व में नपा के सभाकक्ष और नपा उपाध्यक्ष के चेंबर की फॉल सीलिंग गिर चुकी है। यह तो गनीमत है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ दोनों कक्ष में कोई मौजूद नहीं था।
नई बिल्डिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है - सीएमओ
नपा सीएमओ इसहाक खान का कहना है कि दलदल में भवन बनाएंगे तो दरार आएगी ही। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यालय भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए शहर के आमाखेरवा इलाके में जमीन चिन्हित की गई है।


