मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 मई। स्थानीय पुलिस ने सट्टा पट्टी काटते 2 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को 2 लोग सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथ पकड़े गए। मुखबिर की सूचना पर मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड निवासी 59 वर्षीय कृष्ण कुमार गांधी को सट्टा पट्टी के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपी के पास से 210 रूपए जब्त किए गए। वहीं वार्ड क्र. 14 मनेंद्रगढ़ निवासी 36 वर्षीय प्रकाश रजक उर्फ चीला को रेलवे फाटक मौहारपारा से सट्टा पट्टी काटते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 310 रूपए जब्त किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
बता दें कि सट्टा का अवैध कारोबार लंबे समय से नगर सहित आसपास कोयलांचल क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा है जिस पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पूर्व मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से जहां 3 लोगों को सट्टा पट्टी काटते गिरफ्तार किया था वहीं बुधवार को 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


