मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 अप्रैल। पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य एवं पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को ज्ञापन सौंपकर चिरमिरी से बिलासपुर नई मेमू ट्रेन चलाए जाने का आग्रह किया है।
पार्षद ने अपने ज्ञापन में कहा कि मनेंद्रगढ़, चिरमिरी एवं आसपास का क्षेत्र कोयलांचल व व्यापारिक क्षेत्र है, जहां ओडिशा, बंगाल एवं अन्य क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में निवासरत हैं। कोलकाता व्यापारी क्षेत्र है वहीं बिलासपुर में किराना एवं कपड़े का व्यापारी क्षेत्र है जहां क्षेत्र के व्यापारी काफी संख्या में आते-आते हैं। उन्हें मात्र चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन का ही सहारा है। कोलकाता एवं ओडिशा जाने हेतु अधिकांश गाडिय़ां दोपहर 3 बजे के बाद बिलासपुर से निकलती हैं। उक्त गाडिय़ों को पकडऩे के लिए रात्रि में बिलासपुर ट्रेन मिलती है। इसके चलते बिलासपुर में 6-7 घंटे लोगों को अनावश्यक रूप से इंतजार करना पड़ता है।
उन्होंने एक नई मेमू ट्रेन चिरमिरी से सुबह 6 बजे छूटकर दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचे और बिलासपुर से सायं 6 बजे छूटकर रात्रि 12 बजे चिरमिरी पहुंचे, चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से क्षेत्र की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।
पार्षद ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू हो जाने से हर क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा, साथ ही क्षेत्र की आम जनता को भी काफी लाभ होगा। इसके अलावे अपने ज्ञापन में उन्होंने चिरमिरी-रीवा तथा चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन में भी एसी कोच लगाए जाने एवं चिरमिरी- बिलासपुर को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि इस ट्रेन को राजधानी से जोड़ दिया जाए तो यहां के रहने वाले आदिवासी, बनवासी व गरीब वर्ग के लोगों के बच्चों को दुर्ग-भिलाई तक जाने में सहूलियत मिलेगी, क्योंकि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी दिक्कत है। पार्षद ने कहा कि यदि इस ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ा दिया जाए तो इस क्षेत्र की जनता का काफी भला होगा।


