मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ में शुरू हुआ चिरमिरी-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव
16-Apr-2023 8:12 PM
मनेंद्रगढ़ में शुरू हुआ चिरमिरी-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 अप्रैल।
चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08269/08270) का 15 अप्रैल शनिवार को मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में पुन: ठहराव का लोकार्पण कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह एवं सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर डीआरएम प्रवीण पांडेय, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मनेंद्रगढ़ स्टेशन में गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का 15 अप्रैल से स्टॉपेज आरंभ हो गया है। 

रेल प्रबंधन के अनुसार 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-अनूपपुर, मनेंद्रगढ़ स्टेशन सुबह 9.38 बजे पहुंचेगी तथा 9.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ स्टेशन 19.33 बजे पहुंचेगी तथा 19.35 बजे रवाना होगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने चिरमिरी-चंदिया ट्रेन के भी शीघ्र दोबारा शुरू किए जाने की बात मंच से कही।

जश्न इस प्रकार मना मानो नई ट्रेन की सौगात मिली हो
चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में पुन: ठहराव का लोकार्पण कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में किया गया। भाजपा के पूर्व मंत्री, विधायक, और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उतनी खुशी नजर नहीं आई। 

लोगों ने कहा कि साढ़े 8 माह तक अकारण रूप से उक्त ट्रेन का मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज रोका गया वहीं अब 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की गई है। यह घोर निराशाजनक है। 

चिरमिरी-चंदिया ट्रेन भी कोरोना काल से लेकर अब तक बंद पड़ी है। लोगों ने कहा कि साढ़े 8 माह बाद ट्रेन का स्टॉपेज देकर इस प्रकार जश्न मनाया गया, जैसे क्षेत्र को किसी नए ट्रेन की सौगात मिली हो। सच तो यह है कि इस खुशी में शरीक होने वाले जनप्रतिनिधि भी जनता से नजर नहीं मिला पा रहे थे, क्योंकि उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि प्रमुख व्यवसायिक नगरी और रेलवे को सबसे अधिक आय देने वाले मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में उक्त ट्रेन का स्टॉपेज साढ़े 8 माह के लंबे वक्त तक आखिर क्यों रोका गया था?


अन्य पोस्ट