मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्याम मंदिर में कलश यात्रा के साथ होगा 5 दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
11-Apr-2023 7:55 PM
श्याम मंदिर में कलश यात्रा के साथ होगा 5 दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल।
सरगुजा संभाग में हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का 5वां भव्य मंदिर मनेंद्रगढ़ शहर में श्याम भक्तों के अथक प्रयास व सहयोग से बनाया गया है जिसमें राजस्थान खाटू धाम से श्याम बाबा की छवि लाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ आगामी 29 अप्रैल से प्रारंभ होगा।

आयोजन को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा श्याम मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। सर्वप्रथम 29 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से श्रीराम मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। 

इस दौरान श्री श्याम मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना व श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। आयोजन के अगले दिन 30 अप्रैल एवं 1 मई को श्री श्याम ज्योति पाठ एवं मंगल पाठ का आयोजन श्याम मंदिर परिसर में होगा। इसी कड़ी में 2 मई को पूजा-अर्चना के बाद अपरान्ह 3 बजे से राजस्थान भवन से निशान यात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन श्री श्याम मंदिर परिसर में होगा। आयोजन के अंतिम दिन प्रमुख कार्यक्रम 3 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे से श्याम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा, दादी राणी सती एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न होगी उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन होगा तथा रात्रि 8 बजे से बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन होगा।

खाटू धाम राजस्थान से श्याम बाबा की छवि व जोत लाई जाएगी
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 19 अप्रैल को श्री श्याम बाबा की छवि जोत लाने के लिए प्रात: 7 बजे श्री श्याम मंदिर परिसर मनेंद्रगढ़ से श्याम प्रेमी श्री खाटू धाम राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को श्री खाटू धाम में श्री श्याम बाबा जी के शीश का श्री श्याम कुंड में स्नान कराकर पूजन कार्यक्रम संपन्न कराने के पश्चात दोपहर 2 बजे श्री श्याम बाबा की छवि जोत लेकर मनेंद्रगढ़ के लिए रवानगी सुनिश्चित की गई है। विभिन्न शहरों से होते हुए कटनी, उमरिया, शहडोल, बुढार, कोतमा के रास्ते जोत छवि का मनेंद्रगढ़ आगमन होगा।

मंदिर के लिए स्व. गोविंद राम सिंघल ने दान की थी भूमि
श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मंदिर निर्माण के लिए उक्त भूमि स्व. गोविन्द राम सिंघल द्वारा दान दी गई थी। उक्त भूमि पर 23 जनवरी 2008 को विधिवत भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई थी और अब सभी के सहयोग से मंदिर भव्य रूप ले चुका है। मंदिर निर्माण में भूमि दान दाता स्वर्गीय गोविंद राम सिंघल के सुपुत्र पद्म सिंघल का सहयोग सहित सभी श्याम भक्तों का सहयोग प्राप्त हुआ है।

मंदिर की सुंदरता में कारीगरों ने लगाया चार चाँद
मंदिर परिसर में कांच का काम दिल्ली के कारीगरों ने किया वहीं भव्य दरवाजों का निर्माण बिलासपुर व मंदिर के गुंबज का निर्माण ओडिशा से आए कलाकारों द्वारा किया गया है साथ ही मुख्य दरवाजे का भी कार्य ओडिशा से आए कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही मंदिर के गर्भ गृह में चांदी स्वरूप गर्भ गृह का निर्माण जयपुर से आए कलाकारों द्वारा किया जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल मंडल मनेन्द्रगढ़ ने क्षेत्र के समस्त धर्म अनुरागी जनों से उक्त 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।


अन्य पोस्ट