मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल। जनकपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीले कफ सिरप व टैबलेट की बिक्री करते एक आरोपी को रंगे हाथों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जनकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अस्पताल पारा निवासी अमित दुबे अवैध रूप से नशीला कफ सिरप एवं नशीले टैबलेट बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी एमएल शुक्ला के द्वारा स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 7 बॉटल ओनरेक्स कफ सिरप जिसमें कोडिन की मात्रा है प्रत्येक में 100 एमएल सिरप तरल प्रदार्थ भरा है तथा 8 बॉटल खाली ओनरेक्स कफ सिरप व 4 नशीले कैप्सूल जिसका नाम आरोपी के द्वारा प्रॉक्सीवन बताया गया। नियमानुसार जब्ती कार्रवाई कर जनकपुर निवासी आरोपी 32 वर्षीय अमित दुबे के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी एमएल शुक्ला, एएसआई राजेंद्र सिंह, गौटिया राम मरावी, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र, आरक्षक संजय, मर्दन राजवाड़े तथा महिला आरक्षक प्रियंका पांडेय शामिल रहे।


