मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गंदगी में पड़ी थी बापू की तस्वीर, आम नागरिक मंच ने ससम्मान उठाया
08-Apr-2023 9:53 PM
गंदगी में पड़ी थी बापू की तस्वीर, आम नागरिक मंच ने ससम्मान उठाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 मई। मनेंद्रगढ़ शहर में बुधवार को सलूजा मार्केट के पीछे कचरे और नाली के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर पड़ी हुई थी।

आम नागरिक मंच के सदस्य सरदार सुरजीत सिंह रैना को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और तस्वीर को सम्मान वहां से उठाकर अपने कार्यालय ले आए। कार्यालय में उन्होंने बापू की तस्वीर को जतन से रखा है। सुरजीत सिंह ने कहा कि बापू ने स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन उन्हें क्या पता था किस देश को वे स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं।

एक दिन ऐसा भी आएगा जब उनकी ही तस्वीर को लोग कचरे और गंदगी में फेंककर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में स्वच्छता परिदृश्य अभी भी निराशाजनक है। हमने गांधी को एक बार फिर विफल कर दिया है।


अन्य पोस्ट